गुरुग्राम में जी-20 समिट को लेकर सड़क किनारे लगाए गए गमलों की चोरी के वायरल हुए वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
इस वायरल वीडियो में महंगी गाड़ी से उतरकर दो लोग सड़क किनारे रखे गए गमलों की चोरी करते नजर आ रहे हैं। ये गमले गुरुग्राम में जी-20 समिट के लिए लगाए गए थे, जिसकी चोरी कुछ लोगों ने बीते दिनों कर ली थी। चोरी करते समय उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि कोई उनका वीडियो भी बना रहा है। लेकिन बाद में वीडियो वायरल होने पर उनकी शर्मनाक करतूत पूरी दुनिया के सामने आ गई। अब पुलिस ने केस दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है। गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान 50 साल मनमोहन यादव के रूप में हुई है। वह गांधीनगर इलाके में रहता है। कार उसकी पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड है। वह खुद प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है और 40 लाख की कार से घूमता है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
हरियाणा के गुरुग्राम में नेशनल हाइवे-48 पर शंकर चौक पर जी-20 समिट को लेकर सरकार की ओर से गमले लगाए थे। ये गमले इसलिए लगाए गए थे, ताकि जी-20 समिट में देश-विदेश से आने वाले अधिकारियों और प्रतिनिधियों के नजर में भारत की अच्छी छवि पेश की जाए। लेकिन गमले चोरी का वीडियो वायरल होने पर अब शख्स की थू-थू हो रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गमला चुराने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके कब्जे से गमले और कार भी बरामद हो गए हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बीते दिन मामला दर्ज किया था। यह घटना तब सामने आई, जब एक यात्री ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो में कथित तौर पर गुरुग्राम नंबर प्लेट वाली कार के पास दो लोगों को देखा गया था, जो एक के बाद एक गमले उठाकर अपनी कार की डिक्की में रख रहे थे। वीडियो का संज्ञान लेते हुए गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) निशांत कुमार यादव ने गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) को चोरी की औपचारिक शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया था।
