सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने आज फिल्म एक्टर अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेटी और साधना ब्रॉडकास्ट के प्रमोटर्स सहित 31 लोगों के शेयर मार्केट में करोबार करने पर रोक लगा दी है। सेबी ने यह कार्रवाई यूट्यूब के माध्यम से निवेशकों को कंपनी के शेयर खरीदने का सुझाव देने वाले भ्रामक वीडियो अपलोड के कारण की है। साधना ब्रॉडकास्ट के जिन प्रमोटर्स पर सेबी ने शेयर मार्केट में कारोबार करने से प्रतिबंध लगाया है, उसमें श्रेया गुप्ता, गौरव गुप्ता, सौरभ गुप्ता, पूजा अग्रवाल और वरुण शामिल हैं।
इसके साथ ही सेबी ने यूट्यूब चैनलों पर भ्रामक वीडियो अपलोड करने से संस्थाओं को हुए 41.85 करोड़ गैरकानूनी लाभ को भी जब्त करने के आदेश दिए हैं। सेबी की ओर से जानकारी दी गई है कि इस मामले में अरशद वारसी ने 29.43 लाख रुपए और उनकी पत्नी को 37.56 लाख रुपए का लाभ हुआ है।
सेबी को इसके बारे में कुछ शिकायतें मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि टेलीविजन चैनल साधना ब्रॉडकास्ट के स्टॉक में कुछ संस्थाओं द्वारा कीमतों में हेराफेरी और शेयरों की बिक्री की जा रही है। निवेशकों को लुभाने के लिए कंपनी के बारे में झूठी सामग्री के साथ भ्रामक यूट्यूब वीडियो अपलोड किए गए। इसके बाद सेबी ने अप्रैल-सितंबर 2022 के दौरान इस मामले की जांच की और अब कार्रवाई की गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जुलाई 2022 के दूसरे पखवाड़े के दौरान साधना ब्रॉडकास्ट के बारे में दो यूट्यूब चैनलों – “द एडवाइजर” और “मनीवाइज” के माध्यम से भ्रामक वीडियो डाले गए थे। इन वीडियोज के बाद साधना ब्रॉडकास्ट के स्टॉक में भारी उछाल देखने को मिला था। इस अवधि के दौरान कुछ प्रमोटर्स और निवेशकों ने स्टॉक को बढ़ी हुई कीमतों पर बेच कर काफी मुनाफा कमाया। एक भ्रामक वीडियो में दावा किया गया था कि अडानी ग्रुप साधना ब्रॉडकॉस्ट का अधिग्रहण करेगा।
