ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट में आज भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 163 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल भी खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 88 रनों की बढ़त बनाई थी। इस लीड को उतारने के बाद टीम इंडिया ने कंगारू टीम के खिलाफ 76 रनों का लक्ष्य सेट किया है। अब चौथी पारी का खेल मैच के तीसरे दिन शुरू होगा।
टीम इंडिया ने मैच में अपनी पहली पारी में 109 रन बनाए थे। जवाब में कंगारू टीम ने 197 रन बनाकर 88 रनों की बढ़त बना ली थी। दूसरी पारी में भारतीय टीम 163 रन ही बना सकी। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने अब 76 रनों का लक्ष्य सेट किया।
दूसरी पारी में भारतीय टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा ने 59 रनों की पारी खेली. जबकि श्रेयस अय्यर ने 26 रन बनाए। मेहमान टीम के स्पिनर नाथन लायन ने कहर बरपाती गेंदबाजी की और उन्होंने 64 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए।
