जयपुर के शहीद स्मारक पर वीरांगनाओं के साथ चल रहे सांसद किरोड़ी लाल मीणा के बेमियादी धरने में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब किरोड़ी अचानक से धरना स्थल से उठकर राजभवन की ओर कूच करने निकल पड़े। उनके साथ पुलवामा में शहीद सैनिकों की वीरांगनाएं भी थीं। पुलिस ने उनके राजभवन कूच को रास्ते में ही रोक दिया।
इस बीच पुलिस के साथ धक्का-मुक्की के दौरान शहीद सैनिक रोहिताश लांबा की वीरांगना मंजू जाट घायल हो गईं, जिन्हें फ़ौरन एसएमएस अस्पताल भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार सांसद किरोड़ी लाल वीरांगनाओं को साथ लेकर आज राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते रोक लिया। बताया जा रहा है कि वीरांगनाएं राज्यपाल से मिलकर इच्छा मृत्यु की मांग करना चाह रही थीं। सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के वीरांगनाओं के साथ दिया जा रहे बेमियादी धरने का आज 5वां दिन भी है। वे यहां पुलवामा के शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं को न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।
