राजस्थान के उत्तर-पूर्वी जिलों में बीती रात से आज सुबह तक कई जगहों पर बारिश होने से होली से पहले मौसम में ठंडक घुल गई। जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कई जिलों में आज सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। अब इन संभाग के जिलों में रुक-रुककर बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम केन्द्र जयपुर और जलसंसाधन विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार बीती रात से आज सुबह तक जयपुर, बीकानेर, सीकर, चूरू, अजमेर, नागौर, टोंक और बूंदी में कई जगहों पर हल्की हवा के साथ 1 से लेकर 5 एमएम तक बारिश हुई। जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में एक से लेकर 2 एमएम तक बारिश दर्ज हुई। अजमेर शहर में देर रात हल्की झमाझम बारिश, ओलों से मौसम खुशनुमा हो गया।
अजमेर शहर में 5 एमएम, श्रीनगर में 5, नागौर के लाडनूं में 1, मकराना में 1, बीकानेर के नोखा में 2, बज्जू में 3, डूंगरगढ़ में 2, बूंदी के नैनवां में 2 और टोंक के पीपलू में 0.5 एमएम बरसात हुई। उदयपुर, कोटा में भी हल्की बूंदाबांदी हुई।
जयपुर शहर आज सुबह रुक-रुककर हल्की बारिश हुई। इससे पहले देर रात शहर में ठंडी हवा चली और बिजली भी चमकी। जिले के चाकसू, माधोराजपुरा, किशनगढ़-रेनवाल में 1-1 एमएम, जबकि फागी में 2.5 एमएम बारिश दर्ज हुई। बारिश के बाद जयपुर शहर में सुबह बारिश के बाद धूप निकल आई। मौसम विभाग ने जयपुर में दिन के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट का अनुमान जताया है।
उधर, पुष्कर में शुक्रवार शाम अचानक मौसम पलटने के बाद करीब 15 मिनट तक हल्की बारिश हुई। इस दौरान करीब 1 से 2 मिनट तक शहर के कुछ हिस्सों में चने के आकार के ओले गिरने मौसम ठंडा हो गया। पुष्कर के आसपास के क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई। वहीं, भीलवाड़ा जिले में भी कई क्षेत्रों में ओले गिरने से मौसम ठंडा हो गया है।
