मशहूर लेखक जावेद अख्सर ने कंगना रनौत के एक बयान को लेकर उनपर मानहानि का केस दायर करवाया था। अब इस मामले में मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने लेखक की याचिका को स्वीकार कर सुनवाई के लिए 23 मार्च की तारीख तय की है।
जावेद अख्तर ने एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ दायर याचिका की जल्द सुनवाई की मांग की थी। अदालत ने सुनवाई मंजूर करते हुए 23 मार्च की तारीख तय कर दी। मजिस्ट्रेट अदालत ने आखिरी बार 23 नवंबर, 2022 को इस मामले पर सुनवाई की थी, जिसमें अगली सुनवाई के लिए 19 अप्रैल, 2023 की तारीख रखी गई थी।
पांच महीने के बाद की तारीख मिलने पर बाद जावेद अख्तर के वकील जय भारद्वाज ने कहा था, शिकायतकर्ता एक वरिष्ठ नागरिक है। यह न्याय के हित में होगा कि मामले की तारीख जल्दी दी जाए। जबकि कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा, दो मामले हैं जिन्हें एक साथ जोड़ दिया गया है। कंगना के खिलाफ अख्तर की शिकायत के साथ, दिग्गज गीतकार के खिलाफ अभिनेता की अपनी शिकायत भी सुनी जानी है। कंगना के वकील ने बताया, आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 311 के तहत कंगना के आवेदन पर अभी फैसला होना बाकी है।
जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस पर 2020 में एक टेलीविजन चैनल पर उनका नाम खराब करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। वहीं कंगना का कहना था कि जावेद अख्तर का उनके और अभिनेता ऋतिक रोशन के बीच कोई हस्तक्षेप नहीं था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि जावेद अख्तर ने मार्च 2016 में एक बैठक बुलाई थी, जहां उन्होंने उनको डराने की कोशिश की थी। साल 2016 में कंगना ने उस मामले को लेकर जावेद अख्तर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई की थी।
वैसे, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। वे हर मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं।
