महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत ही एक विवाद के साथ हुई है। इसको लेकर गुजरात जायंट्स को बयान जारी करना पड़ा है।
असल में, वेस्टइंडीज़ की प्लेयर डिएंड्रा डॉटिन महिला प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं बन पाईं। उन्हें गुजरात जायंट्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन लीग शुरू होने से ठीक पहले टीम ने उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को शामिल कर लिया। गुजरात जायंट्स ने बयान दिया कि डिएंड्रा डॉटिन फिट नहीं हैं और वह टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती हैं। टीम के दावे पर डिएंड्रा डॉटिन ने सवाल खड़े किए और कहा कि वह पूरी तरह से फिट हैं, किसी पर भी विश्वास न किया जाए कि उनके बारे में क्या कहा जा रहा है। डिएंड्रा डॉटिन ने ट्वीट कर लिखा, मेरे पास जो मैसेज आ रहे हैं, उनके लिए मैं शुक्रिया करती हूं, लेकिन सच कुछ और है।
इसके बाद गुजरात जायंट्स ने दूसरा बयान जारी कर कहा कि डिएंड्रा डॉटिन एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और टीम के लिए काफी अहम भी हैं। लेकिन तय वक्त से पहले हमें मेडिकल क्लीरियंस नहीं मिला था, जो डब्लूपीएल में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए आवश्यक है। हमें उम्मीद है कि वह आने वाले सीजन में हमारे साथ होंगी।
गुजरात जायंट्स के लिए सीजन की शुरुआत बढ़िया नहीं रही। शनिवार को उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात को 143 रनों से मात दी। इस मैच में मुंबई ने 207 रन बनाए। जवाब में गुजरात जायंट्स सिर्फ 64 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
