महाराष्ट्र में इन दिनों प्याज की गिरती कीमतों को लेकर किसान परेशान हो रहे हैं। कुछ दिन पहले खबर थी कि सोलापुर के बोरगांव का एक किसान 512 किलो प्याज बेचने एपीएमसी मंडी 70 किमी का सफर करके पहुंचा था। वहां उसकी फसल महज 1 रुपये प्रति किलो के भाव से बिकी। अब बताया जा रहा है कि नासिक जिले का एक किसान भी अपनी फसल का सही दाम नहीं मिलने से नाराज होकर राज्य और केंद्र सरकार को कोसा और प्याज की फसल में आग लगा दी।
खबर के अनुसार नासिक के येओला तालुका के एक किसान कृष्णा डोंगरे ने फसल का सही दाम नहीं मिलने पर अपने 1.5 एकड़ के खेत को जला दिया है। किसान ने कहा कि पहले 4 महीनों में फसल पर 1.5 लाख रुपये खर्च किए हैं। इसे बाजार तक पहुंचाने के लिए 30,000 रुपये और खर्च करने होंगे। मगर प्याज के लिए दी जा रही मौजूदा दर पर उन्हें सिर्फ 25,000 रुपये ही मिलेंगे।
किसान डोंगरे ने कहा, मैंने 1.5 एकड़ में प्याज को उगाने के लिए 4 महीने तक दिन-रात मेहनत की थी। अब राज्य और केंद्र सरकार की गलतियों के कारण उन्हें फसल जलाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने दावा किया है कि राज्य सरकार से अब तक कोई भी मदद उनके पास नहीं पहुंची है। उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर उन्हें अपने प्याज की फसल जलाने की रस्म में आमंत्रित भी किया था, ताकि वे खुद किसानों की स्थिति देख सकें। किसान ने मांग की है कि सरकार उसकी सभी फसलों को निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदे। साथ ही मुआवजे के रूप में सरकार को सभी किसानों को 1000 रुपये का भुगतान करना चाहिए।
