बाड़मेर कलेक्टर लोकबंधु की ओर से जिले में लगाई गई धारा 144 को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। आदेश के खिलाफ आज भाजपा, संघ व हिंदू संगठनों ने सड़क पर होली खेली। इन संगठनों के लोग अहिंसा सर्किल से चंग की थाप, होली के गीते गाते और होली खेलते-खेलते कलेक्ट्रेट पहुंचे।
कलेक्ट्रेट गेट पर कलेक्टर के साथ होली खेलने और धारा 144 वापस लेने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। वहीं नाच-गाना भी शुरू कर दिया। उन्होंने भारत माता व जय श्री राम के नारे लगाए। पुलिस द्वारा समझाने पर करीब एक घंटे बाद सभी लोगों लौट गए।
बाड़मेर जिला कलेक्टर लोकबंधु ने 2 मार्च को एक आदेश निकालकर 2 से 12 मार्च तक जिले में धारा 144 लागू की है। आदेश के दूसरे दिन विधानसभा में उप प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने आपत्ति जताते हुए कहा कि इस तरीके का आदेश हमारी धार्मिक भावानाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।
इस मामले में जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि उपप्रतिपक्ष नेता ने जानबुझकर बयान दिया गया है। धारा 144 हर साल लगती है। इसके लागने का मकसद इतना है कि केवल हथियार लेकर बाहर नहीं घूमे। वहीं होली के खेलने पर किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं है।
