हिंदू और मुस्लिमों में कटुता के बीच गंगा-जमुनी तहजीब को जिंदा करने वाली एक मिसाल हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला देखने को मिली है। यहां मुस्लिम जोड़े ने हिंदू मंदिर में निकाह किया। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन पक्ष के अलावा दोनों धर्मों के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। जिस मंदिर में मुस्लिम जोड़े ने शादी की, उसका संचालन विश्व हिंदू परिषद करती है। मंदिर में निकाह के दौरान विश्व हिंदू परिषद के कई सदस्य मौजूद रहे। कौमी एकता को बढ़ावा देने वाली यह शादी शिमला जिले के रामपुर स्थित एक मंदिर परिसर में हुई।
जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद की ओर से संचालित ठाकुर सत्यनारायण मंदिर परिसर में निकाह की रस्म मौलवी, गवाहों और एक वकील की मौजूदगी में संपन्न हुई। सत्यनारायण मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जिला कार्यालय भी है। मंदिर में निकाह किए जाने के बाबत ठाकुर सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट रामपुर के महासचिव विनय शर्मा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस पर अक्सर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाया जाता है, हमारी मौजूदगी में यहां एक मुस्लिम जोड़े ने शादी की है। यह अपने आप में एक मिसाल है कि सनातन धर्म हमेशा सबको साथ लेकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
