सड़कों के बीच चलती बाइक पर खुल्लमखुल्ला रोमांस करने की अश्लील हरकत अब जयपुर नजर आई है। यहां एक कपल का वीडियो सामने आया है, जिसमें गोद में युवती को बैठा गले लगाकर प्रेमी बाइक चलाता दिखाई दे है। इसे राह चलते लोगों ने मोबाइल में शूट कर लिया। वीडियो सामने आने पर अब पुलिस ने इस जोड़े की छानबीन शुरू कर दी है। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर इनकी तलाश की जा रही है।
युवक-युवती का यह वीडियो जवाहर सर्किल इलाके का है। होली त्योहार पर दोनों बुलेट मेटरसाइकिल पर फिल्मी स्टाइल में बैठे दिख रहे हैं। युवक बुलेट बाइक चला रहा है। साथ मौजूद युवती बाइक की टंकी पर पीछे की तरफ मुंह कर बैठी हुई है। युवती ने युवक को गले लगा रखा है। इस दौरान दोनों मुस्कुराते रहे। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है।
ट्रैफिक रूल्स के अनुसार लड़की को हेलमेट पहनकर बाइक पर लड़के के पीछे वाली सीट पर बैठना चाहिए। ट्रैफिक रूल्स को तोड़ते हुए दोनों लड़का-लड़की ने हेलमेट नहीं पहना।
इससे पूर्व 17 जनवरी को लखनऊ के हजरतगंज में एक लड़के और लड़की का चलती स्कूटी पर रोमांस करने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लड़की नाबालिग थी। वहीं, छत्तीसगढ़ की भिलाई में 21 जनवरी को एक कपल चलती बाइक पर रोमांस करते नजर आया था। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कपल को गिरफ्तार किया था।
6 फरवरी को राजस्थान के अजमेर में चलती बाइक पर कपल रोमांस करते दिखा था। रीजनल कॉलेज चौराहे से नौसर घाटी तक कपल चलती बाइक पर रोमांस करता दिखा। बाइक की टंकी पर लड़के की तरह मुंह करके उसकी गर्लफ्रेंड बैठी थी। लोगों ने चलती बाइक पर कपल के बेशर्म रोमांस का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कपल की पहचान की और बाइक को जब्त कर कार्रवाई की।
