भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अहमदाबाद में टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला शुरू हुआ है। टेस्ट खत्म होने के फौरन बाद दोनों देशों के बीच 3 वनडे भी खेले जाएंगे। वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को मुंबई में खेला जाना है। रोहित शर्मा पहले वनडे में टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। उनके स्थान पर हार्दिक पंड्या टीम की कमान संभालेंगे। रोहित पारिवारिक वजहों से मुंबई में होने वाला पहला वनडे नहीं खेलेंगे।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, खिलाड़ी फिटनेस कैंप के लिए बेंगलुरु में हैं। वे 14 मार्च को मुंबई पहुंचेंगे। वहीं, टेस्ट टीम में शामिल वनडे के खिलाड़ी 15 मार्च को टीम से जुड़ेंगे। कोच राहुल द्रविड़ टीम के साथ रहेंगे। वो ब्रेक पर नहीं जा रहे हैं।
रोहित शर्मा 19 मार्च को विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे वनडे में टीम के साथ जुड़ेंगे और कप्तानी भी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के फौरन बाद खिलाड़ी अपनी-अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी में शामिल होंगे। एनसीए उनकी फिटनेस पर निगरानी रखेगा। 31 मार्च से आईपीएल शुरू हो रहा है।
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, पूरे आईपीएल में वर्ल्ड कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप योजना में शामिल खिलाड़ियों की निगरानी एनसीए की टीम करेगी। फिलहाल, लक्ष्य विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है। जसप्रीत बुमराह सर्जरी के कारण इसका हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में आईपीएल के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों के वर्कलोड पर खास ध्यान दिया जाएगा। इसमें मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनका चोट को लेकर पुराना इतिहास रहा है।
