फ्लाइट के बाद अब ट्रेन में महिला यात्री पर पेशाब करने का मामला सामने आया है। एक टीटीई द्वारा महिला के सिर पर पेशाब करने की घटना के सामने आने के बाद लखनऊ जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर आरोपी टीटीई को नौकरी से निकाल दिया गया है।
जानकारी के अनुसार यह घटना अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस की है। एक यात्री अपनी पत्नी के साथ ए-1 कोच में सफर कर रहे था। रविवार रात करीब 12 बजे बिहार के रहने वाले टीटीई मुन्ना कुमार ने उनकी पत्नी के सिर पर पेशाब कर दी। आरोप है कि टीटीई मुन्ना कुमार उस वक्त नशे में धुत्त था। वह सफर के दौरान छुट्टी पर चल रहा था।
इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले साल 26 दिसंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक शख्स ने महिला पर कथित तौर पर पेशाब कर दी थी। एक अन्य मामले में न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे अमेरिकन एयरलाइंस के विमान ने एक शख्स ने नशे में पुरुष सह यात्री पर पेशाब कर दी थी। पिछले महीने कर्नाटक में शराब के नशे में एक यात्री के महिला की सीट पर पेशाब करने का मामला भी सामने आया था।
