कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के पीएम मोदी पर दिए बयान को लेकर आज विधानसभा से लेकर जयपुर की सड़कों तक बवाल हुआ। जयपुर शहर भाजपा ने कांग्रेस के प्रदेश कार्यलय के बाहर प्रदर्शन किया। चांदपोल स्थित संजय सर्किल से शहर अध्यक्ष राघव शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता पीसीसी की तरफ रवाना हुए, मगर पुलिस ने उन्हें संसार चंद्र रोड पर ही बेरिकेड्स लगाकर रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने वहां धरना दिया और कुछ देर बाद रवाना हो गए।
इधर विधानसभा में रंधावा के मोदी को खत्म करने वाले बयान पर जमकर हंगामा हुआ। कृषि और पशुपालन विभाग की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान रंधावा के बयान पर भाजपा विधायकों ने वॉकआउट किया। अनुदान मांगों पर बहस के दौरान भाजपा विधायक सतीश पूनिया का भाषण खत्म होते ही भाजपा ने अचानक रंधावा के बयान का मुद्दा उठाकर हंगामा शुरू कर दिया। रंधावा ने सोमवार को बयान दिया था कि मोदी को खत्म करो, तभी देश बचेगा। इस बयान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी दिखी। शहर भाजपा ने प्रदर्शन में कार्यकर्ता पीसीसी के लिए रवाना हुए। हाथों में भाजपा का झंडा लिए कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगाते चल रहे थे। उनको संसार चंद्र रोड से पीसीसी की तरफ घूमते ही पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान कुछ कार्यकर्ता बेरीकेड्स पर चढ़े और कुछ की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। इस पर कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए। बाद में पुलिस ने उन्हें समझाकर वहां से हटाया।
