कोरोना के लॉकडाउन दौर की भयानक हकीकत दर्शाने वाली फिल्म ‘भीड़’ दर्शकों के सामने आने से पहले ही विवाद में उलझ गई है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोग इसे भारत विरोधी फिल्म कहने लगे हैं, जिसे लेकर एक्टर पंकज कपूर ने नाराजगी जताई है।
फिल्म ‘भीड़’ का निर्देशन ‘आर्टिकल 15’, ‘अनेक’, ‘मुल्क’, ‘थप्पड़’ जैसी फिल्मों के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने किया है। उनके फिल्मों की कहानी का मुद्दा हमेशा वास्तविकता पर आधारित होता है। भीड़ का ट्रेलर रिलीज होने पर कुछ लोगों ने इसकी सराहना तो कुछ लोग अब इस फिल्म को एंटी इंडिया बताने लगे हैं।
इस ट्रेलर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि यह फिल्म देशद्रोही है। लोगों के इस कमेंट पर एक्टर पंकज कपूर ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि लोगों को पहले फिल्म देखनी चाहिए, जिसके बाद अपनी राय शेयर करनी चाहिए। उन्होंने कहा, आपको ये महसूस करना चाहिए की हमारे समाज में, जिसे आप हमारी फिल्मों में देखते हैं, वहां बारिश की एक बूंद से पहले ही मानसूमन का एलान कर दिया जाता है।
फिल्म के ट्रेलर में पंकज कपूर का किरदार एक मुस्लिम शख्स से खाना लेने से मना करता नजर आ रहा है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है। हालांकि पंकज कपूर ने साफ किया है कि इस सीन के दोनों पक्षों को फिल्म में पेश किया गया है। फिल्म का ट्रेलर पूर तरह से ब्लैक एंड व्हाइट दिखाया गया है। फिल्म में राजकुमार राव एक पुलिस अधिकारी के रोल में हैं। इसमें भूमि पेडनेकर, दीया मिर्जा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म मंह आशुतोष राणा, वीरेंद्र सक्सेना जैसे बेहतरीन कलाकार अहम किरदारों में देखने को मिलेंगे। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भीड़’ 24 मार्च को देशभर में रिलीज होगी।
