जयपुर के वर्ल्ड ट्रेड पार्क (डब्लूटीपी) मॉल के वॉशरूम में अश्लील वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दीवार के ऊपर से कोई अज्ञात व्यक्ति महिला का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। महिला उसकी यह हरकत देख चीखती हुई वॉशरूम से बाहर आ गई।
वहां हंगामा मच गया। हालांकि चेकिंग के बाद भी वीडियो बनाने वाले का कुछ पता नहीं चला। इस सिलसिले में पीड़ित ने जवाहर सर्किल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मालवीय नगर निवासी 32 साल की महिला वर्ल्ड ट्रेड पार्क में नौकरी करती है।
10 मार्च को रोज की तरह दिन में लंच करने के लिए मॉल के 4 फ्लोर पर गई थी। दोपहर करीब 2:30 बजे वह उसी फ्लोर पर स्थित वॉशरूम में गई। वॉशरूम के अंदर जाने पर उसने ऊपर की तरफ देखा तो कोई दीवार के ऊपर से अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। वीडियो रिकॉर्ड करने वाले का मोबाइल ब्लैक कलर का था।
जांच करने पर पता चला कि मॉल के उस फ्लोर पर कोई भी सिक्योरिटी कैमरा काम नहीं कर रहा था, न ही कोई सिक्योरिटी गार्ड था। शिकायत में पीड़िता का कहना है, मॉल का मैनेजमेंट सही नहीं होने के कारण यह काम किसने किया पता नहीं चल सका। अगर मेरी कोई भी वीडियो और फोटो ऐसी कही पाई जाती है तो उसका कौन जिम्मेदार है? इतने बड़े मॉल की स्टाफ होने के बाद भी मेरी निजता सुरक्षित है भी या नही?
एसएचओ (जवाहर सर्किल) सुरेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौजूद लोगों के मोबाइल भी चेक किए गए थे। मामले की आगे जांच की जा रही है।
