जैसलमेर में मौसम में एक बार फिर बदलाव आया है। मंगलवार को गर्मी के बाद बुधवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर 3 बजे के बाद हल्की बूंदें भी आसमान से गिरी और तेज हवाएं चलने लगी। इसबीच, मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए भी राजस्थान के कई शहरों के लिए हल्की से तेज बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विशेषज्ञों ने 19 मार्च तक राजस्थान में खराब मौसम की संभावना जताई है। पाकिस्तान में बना एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान में बदले मौसम का कारण बताया जा रहा है।
मंगलवार देर शाम को पूर्वी राजस्थान में अलवर, दौसा, जयपुर, भरतपुर, धौलपुर में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। भरतपुर-धौलपुर में देर शाम बारिश के साथ तेज हवाएं भी चली। जयपुर में भी देर शाम मौसम में बदलाव हुआ और आसमान में बादल छाने के बाद हल्की बूंदाबांदी हुई।
उत्तर भारत में पश्चिमी दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसी तरह मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात सीमा के पास एक चक्रवात बना हुआ है। पाकिस्तान में कराची के आसपास एक भी चक्रवात बना हुआ है। इन सिस्टम के कारण राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में अरब सागर से नमी मिल रही है। इन सिस्टम के कारण भारत के कई राज्यों में मौसम बदलना शुरू हुआ है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस सिस्टम का असर 19 मार्च तक राजस्थान में रहने की संभावना है। 16 से 18 मार्च तक इस सिस्टम से राजस्थान के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कई स्थानों पर ओले गिर सकते है। वहीं राज्य के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में तेज हवाएं भी चल सकती है।
