कोटा में कांग्रेस के कार्यकर्ता इन दिनों भाजपा विधायक मदन दिलावर के पोस्टर लगा रहे हैं। यह पोस्टर वॉर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के खिलाफ बयान देने के मामले में शुरू की है। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में कई जगहों पर रामगंजमंडी से भाजपा विधायक मदन दिलावर के पोस्टर लगाकर विरोध किया। पोस्टर पर दिलावर की फोटो के साथ लिखा- ‘मेरा मानसिक संतुलन खराब है। मेरी बातों को गंभीरता से न लें। मेरी वाणी मेरे बस में नहीं’ है। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिलावर के खिलाफ तलवंडी, जवाहर नगर, विज्ञान नगर व महावीर नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में बैनर, पोस्टर लगाए हैं।
युवा कांग्रेस जिला महासचिव यश गौतम, यश बजाज तथा कृष्णा सिंगोर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैनर लगाए हैं। उन्होंने बताया- मदन दिलावर ने सुखजिंदर रंधावा को आतंकवादी, गली का गुंडा और उनकी आंखे निकाल लेने जैसे आपत्तिजनक बयान दिए हैं। जो उनकी पार्टी की निचले स्तर की राजनीति से प्रेरित है। विधायक ने जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग कांग्रेस प्रभारी के खिलाफ किया है, उससे उनकी घटिया मानसिकता का पता चलता है। यह विधायक केंद्र की सत्ता के नशे में कितने चूर हैं, उन्होंने इसी का परिचय दिया है। भाजपा विधायक का बयान किसी भी सूरत मे बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा- इनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। कांग्रेस प्रभारी के साथ समस्त कांग्रेस है। आंखे निकालने की बात तो दूर कोई उन्हें हाथ लगाकर दिखा दे। विधायक सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। नहीं तो यूथ कांग्रेस द्वारा प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक आंदोलन किया जाएगा। विधायक को उनके घर के बाहर तक नहीं निकलने दिया जाएगा।
बताएं कि कांग्रेस प्रभारी रंधावा के पीएम मोदी को लेकर दिए गए बयान के बाद भाजपा विधायक मदन दिलावर ने वीडियो जारी कर बयान दिया था। दिलवार ने दो दिन पहले वीडियो जारी कर कहा था कि रंधावा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर आंख उठाकर भी देखा तो उनकी आंखें निकाल ली जाएंगी। रंधावा कांग्रेस को सीख दे रहे हैं कि नरेंद्र मोदी को खत्म करने की बात करो, मोदी को खत्म करो, यानी मोदी जी की हत्या कर दो। मिस्टर रंधावा, यदि तुम जैसे गली के गुंडों ने मोदी जी की तरफ टेढ़ी नजर से भी देखा तो तुम्हारी आंखें निकाल लेंगे। रंधावा ने पिछले दिनों जयपुर में कांग्रेस के धरने पर हुई सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी को निशाना बनाया था। उन्होंने उनकी तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की थी। रंधावा ने पीएम मोदी पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि चुनाव लड़ने के लिए मोदी ने पुलवामा कांड तो नहीं करवाया।
