बाड़मेर के थार महोत्सव 2023 के लिए युवतियां आज सज धज कर पहुंची। सुंदरी बनने के लिए युवतियां राजपूती कपड़ों के साथ 30 से 40 तोला सोने के गहने पहनकर कॉम्पिटिशन में पहुंची। इनकी कीमत 35 लाख रुपए तक थी। बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में शनिवार को थार सुंदरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
युवतियां का कहना है कि कुछ गहने मां के थे, कुछ रिश्तेदारों से लाकर पहने हैं। युवतियां गले में आड़, पुंची, हाथपूल और पायजेब तक अलग-अलग तरह की ज्वेलरी पहन कर आईं। युवतियां ने कहा- एक साल से थार महोत्सव का इंतजार कर रही थी। उन्होंने गहनों से लेकर कपड़े तक खुद तैयार किए हैं। महोत्सव के लिए तैयार होने में ही 4 घंटे लगते हैं।
थार फेस्टिवल में 37 सुंदरियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें 20 सुंदरियों ने भाग लिया। बीकानेर की कोमल को थार सुंदरी का खिताब मिला। वहीं, थार श्री में 6 लोगों ने भाग लिया। विक्रम सिंह ने थार श्री जीता।
थार सुंदरी का खिताब जीतने वाली कोमल कुल 35 तोला सोना पहनकर फेस्टिवल में पहुंची। वे बीकानेर शिक्षा विभाग में जूनियर असिस्टेंट के पद पर काम करती हैं। उन्होंने कहा- मैं राजस्थानी संस्कृति को जिंदा रखने के लिए ऐसे कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुकी हूं। हाल ही में 4 फरवरी को जैसलमेर के मरू महोत्सव में मूमल का खिताब भी जीता था।
इससे पहले बाड़मेर में सोमवार को थार फेस्टिवल की शुरुआत शोभायात्रा के साथ की गई। शोभायात्रा गांधी चौक से निकाली गई। बैड, रथ, संजे धजे ऊंट, घोड़े, गैर, दुल्हन की तरह सजी महिलाएं, गणगौर व कलाकार के दल शोभायात्रा के साथ में रहे। इस दौरान सैलानियों ने कैमरे में इन पलों को कैद किया गया। शोभायात्रा में अंतरराष्ट्रीय और राजस्थानी लोक कलाकार शामिल हुए है।

