राजस्थान के वाशिंदों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात जल्द मिल सकती है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जयपुर से पहली वंदे भारत ट्रेन दिल्ली के लिए चलेगी। 31 मार्च से लेकर अप्रेल के पहले सप्ताह में किसी भी तारीख को यह ट्रेन शुरू हो जाएगी। ट्रेन का उद्घाटन संभवतः पीएम नरेन्द्र मोदी खुद करेंगे। ट्रेन संचालन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
देशभर में कई शहरों के बीच वंदे भारत ट्रेनें शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक उत्तर पश्चिम रेलवे के तहत वंदे भारत नहीं आई है। पिछले काफी समय से इस पर काम चल रहा है। रविवार को जयपुर पहुंचे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस इंतजार को खत्म करते हुए वंदे भारत की तारीख से पर्दा उठा दिया है।
रेलमंत्री ने रविवार को शताब्दी एक्सप्रेस से उतरकर जयपुर जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान ही उन्होंने वंदे भारत ट्रेन की जल्द चलाने की घोषणा की। जयपुर में खातीपुरा रेलवे स्टेशन भी बनकर तैयार है। अश्विनी वैष्णव इस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने एक बार फिर जयपुर आ सकते हैं। रेलवे से जुड़े सूत्रों ने बताया कि खातीपुरा रेलवे स्टेशन और वंदे भारत को लगभग साथ ही शुरू किया जाएगा। वंदे भारत जयपुर से दिल्ली दो से तीन घंटे में पहुंचा देगी।
