राजस्थान के कई जिलों में रविवार को भी ओले गिरने के साथ अच्छी बारिश हुई। जयपुर, अलवर तथा बांसवाड़ा में दोपहर में अचानक मौसम बदला और बादल उमड़ने लगे। दिन में ही शाम का एहसास होने लगा। उधर, कई इलाकों में सुबह-सुबह कोहरा छाया। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक यह सिस्टम सक्रिय रहेगा। इसके बाद 21-22 मार्च को बारिश का दौर हल्का हो जाएगा। बेमौसम बारिश से किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है। बारिश से फसलें खराब हो रही हैं।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार वायुमंडल की ऊपरी सतह में एक नया पश्चिमी विक्षोभ और निचली सतह में पूर्वी राजस्थान के ऊपर रविवार को एक सिस्टम बना हुआ है। अगले 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा। इससे अगले 48 घंटों में आंधी बारिश तेज होगी। इसके असर से अगले दो दिन जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में बादल के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। आंधी-बारिश भी हो सकती है। कई जगहों पर ओले गिरने की भी आशंका है।
इससे पहले शनिवार को भी राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे थे। मौसम में बदलाव से सर्दी का एहसास होने लगा है। जयपुर के चौमूं में बारिश के साथ ओले गिरे। इससे मौसम ठंडा हो गया। लोगों ने एक बार फिर गरम कपड़े निकाल लिए हैं।
अलवर जिले के ग्रामीण इलाकों में रविवार दोपहर जोरदार बारिश हुई। नारायणपुर कस्बे में दोपहर 1.30 से 2 बजे तक हुई बारिश के बाद बाजार में पानी भर गया। इलाके के किसान गेहूं की खेत में खड़ी फसल को लेकर चिंतिंत हैं। लगातार हो रही बारिश से फसल को भारी नुकसान की आशंका है।
उधर, सीकर जिले के फतेहपुर सहित आसपास के इलाकों में आज सुबह कोहरा छाया रहा। कोहरे के चलते विजिबिलिटी करीब 50 से 60 मीटर रही। आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा में तालेड़ा के अलकोदिया और बरुन्धन गांव में बारिश से खराब हुई फसलों का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने अलकोदिया और बरुन्धन गांव का दौरा किया।
मौसम विभाग के अनुमान से 20 मार्च को जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों से आंधी बारिश होगी। वहीं, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के अधिकांश भागों में आंधी, बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि जारी रहने की प्रबल संभावना है। 21-22 मार्च को आंधी बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी व केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश संभव है। 23 मार्च से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। 23-24 मार्च को पुनः आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।

