देश में कोरोना के मामलों में हुए इजाफे ने चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1100 से अधिक मामले दर्ज किए गए। जबकि एक दिन पहले मंगलवार को कोरोना के 699 नए मामले दर्ज किए गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,813 हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक में कोविड की स्थिति, सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा की है।
मंत्रालय के आकड़ों में बताया गया कि रोज का पॉजिटिव रेट इस समय 1.09 फीसदी, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिव रेट 0.98 फीसदी है। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्याह इस समय 7,026 है। इनकी दर फिलहाल 0.01 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 662 मरीज ठीक भी हुए हैं। ठीक होने वालों की कुल संख्याी 4,41,60,2794,पहुंच चुकी है और रिकवरी रेट इस समय 98.79 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में देश में कोराना के 1,03,831 टेस्टा किए गए, इसे मिलाकर अब तक 92.05 करोड़ टेस्टल किए जा चुके हैं। देश में अब तक कुल 220.65 करोड़ (95.20 करोड़ दूसरी और 22.86 करोड़ पहली डोज) वैक्सीशन डोज दिए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 7,673 डोज दिए गए। देश में कोरोना के मामलों में हुई वृद्धि के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने पिछले दिनों महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक को पत्र लिखकर परीक्षण, उपचार, ट्रैकिंग और टीकाकरण पर जोर देने को कहा है। छह राज्यों को लिखे अपने पत्र में स्वास्थ्य सचिव ने कहा था कि कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां अधिक संख्या में मामले सामने आ रहे हैं। यह संक्रमण के संभावित स्थानीय प्रसार का संकेत दे रहे हैं। संक्रमण को रोकने के लिए जोखिम मूल्यांकन-आधारित दृष्टिकोण का पालन करने की आवश्यकता है।
