राजस्थान सहित पूरे उत्तर भारत को कल रात हिला देने वाले भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.6 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र रहा। भारत अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान में भी तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और पेशावर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भारत में अब तक भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन मीडियाई खबरों के अनुसार अफगानिस्तान और पाकिस्तान में 19 लोगों की जान चली गई है।
इस भूकंप से पूरा राजस्थान कांप उठा। जमीन हिलने से घबराए लोग मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का असर भारत के जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और गुजरात में रहा। राजस्थान में जयपुर, अलवर, जोधपुर, सीकर, उदयपुर, कोटा समेत सभी जिलों में झटके महसूस हुए।
दिल्ली एनसीआर से लगते भिवाड़ी में लोगों को दो बार एक के बाद एक झटके महसूस हुए। पहला झटका रात करीब 10 बजकर 19 मिनट, जबकि दूसरा झटका 10 बजकर 20 मिनट पर महसूस हुआ। लगातार दो बार झटके महसूस होने पर यहां लोग फैक्ट्रियों और मल्टीस्टोरी बिल्डिंग से बाहर निकल आए।
