देश में बैंकों की सभी ब्रांच 31 मार्च तक खुली रहेंगी। रिजर्व बैंक ने संबंध में आदेश जारी किया है। इससे अब ग्राहक रविवार को भी बैंक से जुड़े काम निपटा सकेंगे। 31 मार्च के बाद लगातार 2 दिन 1 और 2 अप्रैल को बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
रिजर्व बैंक ने कहा कि 31 मार्च को वित्त वर्ष 2022-23 खत्म हो रहा है। सरकार से जुड़े सभी लेन-देन इस तारीख तक निपटा दिए जाने चाहिए। रिजर्व बैंक के अनुसार नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (निफ्ट) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) सिस्टम के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शंस 31 मार्च को रात 12 बजे तक जारी रहेंगे।
सरकारी चेक के कलेक्शन के लिए स्पेशल क्लियरिंग की जाएगी, जिसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स (डीपीएसएस) जरूरी निर्देश जारी करेगा। डीपीएसएस रिजर्व बैंकI के तहत आता है। केन्द्र और राज्य सरकारों के ट्रांजैक्शंस की रिपोर्टिंग के लिए रिपोर्टिंग विंडो 31 मार्च से 1 अप्रैल दोपहर तक खुली रखी जाएंगी।
