अपना जन्मदिन मनाने परिवार के साथ झीलों की नगरी उदयपुर पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने गुरुवार को राजसमंद में श्रीनाथजी के दर्शन किए। मंदिर कमेटी की ओर से उनका दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया औऱ प्रसाद भेंट किया गया। यहां उन्होंने राजभोग झांकी के दर्शन किए।
कंगना ने मंदिर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा- आज श्रीनाथ जी के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे साड़ी पहनकर बैठी हैं। उन्होंने कहा कि आज अपने जन्मदिन के अवसर पर मेरे माता-पिता के प्रति आभार व्यक्त करना चाहती हूं। मेरी कुलदेवी माता अंबिका जी, मेरे आध्यात्मिक गुरु श्री सतगुरु जी औऱ स्वामी विवेकानंद जी के प्रति आभार व्यक्त करना चाहती हूं।
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने नववर्ष व नवरात्रि की सभी को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वे 9 दिन तक उपवास रखेंगी। जन्मदिन के मौके पर भी उनका उपवास ही रहा। कंगना उदयपुर जिले की जगत स्थित अंबिका माता मंदिर में विशेष आस्था रखती हैं। 2020 में अपने भाई की शादी के दौरान सपरिवार उन्होंने माता के दर्शन किए थे।
