पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू कैंसर की बीमारी से ग्रस्त हो गई हैं। यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को न मिलने वाले इंसाफ के बारे में लिखा है। सिद्धू रोड रेज के मामले में एक साल की सजा काट रहे हैं और अभी पटियाला के सेंट्रल जेल में बंद हैं।
नवजोत कौर ने पति नवजोत सिंह सिद्धू के लिए लिखा, आपको बार-बार इंसाफ से वंचित होते देख आपका इंतजार किया’। सच्चाई इतनी ताकतवर होती है, लेकिन बार-बार आपकी परीक्षा लेती है। कलयुग। सॉरी, आपका इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि यह स्टेज-2 का कैंसर है। किसी को दोष नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि यह भगवान की योजना है: परफेक्ट।
रोड रेज के 34 साल पुराने मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू को 1 साल की सजा सुनाई थी। 1988 में पंजाब में हुई रोड रेज की एक घटना में सिद्धू के मुक्के के प्रहार से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी।
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पहले सिद्धू को गैर-इरादतन हत्या से बरी कर दिया था और एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया था। लेकिन इस मामले में रिव्यू पिटीशन पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनको एक साल की सजा सुना दी। सजा मिलने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने 20 मई को समर्पण कर दिया था।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कमेंट्री और टीवी में काफी नाम कमाया है। वह पंजाब के पर्यटन मंत्री, सांस्कृतिक मामले और संग्रहालय मंत्री भी रह चुके हैं। अमृतसर से लोकसभा सदस्य रहे सिद्धू की असल पहचान क्रिकेट से है। नवजोत सिंह सिद्धू के पिता सरदार भगवंत सिंह क्रिकेटर थे। वह चाहते थे कि उनका बेटा भी उनकी तरह खिलाड़ी बने।
