आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च को होगी। लीग के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टायटंस और 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर होगी। सीएसके पिछले सीजन की नाकामी को भुलाकर इस बार फिर से चैंपियन बनने की कोशिश करेगी। इसके लिए महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में पूरी टीम जमकर प्रेक्टिस कर रही है। धोनी के इस सपने को पूरा करने के लिए उनका पुराना साथी इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़ गया है। स्टोक्स के साथ धोनी 2017 में आईपीएल खेले थे और उनकी टीम फाइनल तक पहुंचीं थीं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बेन स्टोक्स और मोईन अली की एक फोटो पोस्ट करते हुए ये जानकारी दी है कि इंग्लैंड के ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल के लिए टीम से जुड़ गए हैं। बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए आईपीएल 2023 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पर्स का बड़ा हिस्सा खर्च कर दिया था।
