केवल एक सप्ताह बाद आईपीएल 2023 शुरू होने वाला है। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खेमे से जुडऩे से पहले विराट अपने नए हेयर स्टाइलन के साथ नए लुक में नजर आए। विराट ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से फैन्स को अपना नया लुक दिखाया। साथ ही उन्होंने सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट अलिम हकीम को नया लुक देने के लिए शुक्रिया भी अदा किया।
विराट कोहली इस समय अच्छे शानदार फॉर्म में हैं। बीते एशिया कप के बाद से उनके बैट से लगातार रन आ रहे हैं। सभी फॉर्मेट में मिलाकर वो अबतक एशिया कप के बाद से पांच शतक ठोक चुके हैं। चेन्नई वनडे में वो अर्धशतक लगाने में सफल रहे थे। फैन्स को उम्मीद है कि विराट रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते समय भी अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखेंगे।
विराट इस टूर्नामेंट में फॉफ डु प्लेसिस की कप्तानी में उतरेंग।. टीम में सीनियर खिलाड़ी के तौर पर ग्लेन मैक्सेवल भी खेलते हुए नजर आएंगे। 15 साल में आरसीबी एक भी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। हालांकि बीते चार सीजन आरसीबी का प्रदर्शन आईपीएल में शानदार रहा है। विराट से उम्मीद रहेगी कि वो टीम के खिताब जिताने के लिए शानदार खेल दिखाएंगे।
विराट कोहली के लिए अगली बड़ी चुनौती वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को जीत दिलाने की है। लंबे समय से टीम इंडिया के साथ होने के बावजूद भी विराट आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं। हालांकि साल 2011 में वो भारत की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे।
