राजस्थान में मंगलवार दोपहर फिर भूकम्प के झटके महसूस किए गए। आठ दिन में तीसरी बार प्रदेश में भूकम्प के झटके आने से लोगों में दहशत का माहौल है। उदयपुर में दोपहर 2:18 बजे ये झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार उदयपुर का झाड़ोल भूकम्प का केंद्र रहा। यहां जमीन से 5 किलोमीटर नीचे हलचल हुई। भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 आंकी गई। भूकम्प से किसी तरह के नुकसान का समाचार नहीं है।
भूविज्ञान विशेषज्ञों के अनुसार यह कम तीव्रता का भूकंप था, जो जमीन में स्थानीय हलचल के कारण हो सकता है। भूकम्प की तीव्रता कम होने से अधिकांश लोगों को झटके की जानकारी नहीं लग पाई।
राजस्थान में 21 से लेकर 28 मार्च के बीच तीसरी बार भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले 21 मार्च को रात 10.17 बजे आए 6.6 की तीव्रता से झटके महसूस किए गए थे। झुंझुनूं, जोधपुर, श्रीगंगानगर, अजमेर, चूरू, पुष्कर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। 26 मार्च की रात बीकानेर में झटके महसूस किए गए थे। देर रात करीब ढाई बजे बीकानेर, जैसलमेर और उसके आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई।
