राजस्थान में मार्च महीने का अंतिम पश्चिमी विक्षोभ बुधवार रात से सक्रिय होगा। दो दिनों तक बादल व बरसात का मौसम रहेगा। इस दौरान मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इससे तापमान में कमी आएगी।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को इसका प्रभाव सर्वाधिक रहेगा। कल पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनेगा, जिसके असर से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के 25 जिलों में मध्यम से तीव्र आंधी-बारिश, अचानक तेज हवाएं और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है। शुक्रवार को जोधपुर संभाग में इसका असर कम होने की संभावना है।
मार्च महीने में पूरी तरह पश्चिमी विक्षोभ हावी रहे। सप्ताह में दो-दो विक्षोभ आए, जिसके चलते आंधी, बादल, बरसात और ओलो का मौसम रहा। प्रदेश के अधिकांश शहरों व कस्बों में दिन का तापमान 30 से 35 डिग्री के मध्य रहा। इससे गर्मी का अहसास नहीं हुआ। इसके उलट फरवरी में तापमान चालीस डिग्री के पास पहुंच गया था।
