राजस्थान भर में पुलिस महानिदेशक के निर्देशों पर छापेमार कार्रवाई जारी है। पुलिसवाले अलसुबह बदमाशों के घर पहुंच रहे हैं और उनको उठाकर हवालातों में ठूस रहे हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाश तरह-तरह के बहाने भी बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला चित्तौडगढ़ से सामने आया है।
रविवार को पुलिस ने रेप के एक फरार आरोपी के घर में दबिश दी तो वह पत्नी का बुर्का पहनकर और पेट पर तकिया बांधकर बाथरूम में घुस गया। पुलिस पहुंची तो पत्नी बोली, मेरी गर्भवती बेटी है सर अंदर, पति तो यहां हैं ही नहीं, वे तो गायब है। जब दो महिला कांस्टेबल जांच के लिए अंदर गईं तो उन्हें आरोपी के जूते दिख गए।
पुलिस आरोपी को उसे चांटे मारते हुए बाहर ले आई। मामले की जांच कर रही कोतवाली पुलिस ने बताया कि नासिर खान नाम का आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था। उस पर रेप का आरोप था। पता चला कि वह गांधी नगर कॉलोनी में अपने घर के आसपास देखा गया है। उसे पकडने के लिए सवेरे-सवेरे ही दस पुलिसवालों की टीम उसके घर जा पहुंची। पुलिस के डर से वह बाथरुम में घुस गया।
लेकिन बाद में उसे वहां से दबोच लिया गया। पत्नी और परिवार के लोगों ने विरोध किया तो पुलिसवाले अपने स्तर पर निपटकर आरोपी को ले आए।
