आईपीएल के 16वें सीजन में आज दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का मुकाबला गुजरात टाइटंस (जीटी) से है। लेकिन मैच से पहले ही एक पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर की कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आने से खलबली मच गई है। इस बार आईपीएल का प्रसारण कई भाषाओं में हो रहा है, जिसमें हिंदी कमेंट्री पैनल में शामिल आकाश चोपड़ा कोविड पॉजिटिव हुए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। साथ ही अपने पोस्ट में लिखा कि रुकावट के लिए खेद है। कोविड ने फिर से स्ट्राइक कर दी है। मैं सी वायरस के चपेट में आ गया हूं। कुछ दिन आप लोगों से जुड़ नहीं पाऊंगा।
अपने संक्रमित होने के बारे में आकाश चोपड़ा ने लिखा, कुछ दिन कमेंट्री नहीं कर पाऊंगा। यूट्यूब पर भी कम ही नजर आऊंगा। गला खराब है, इसलिए आवाज में दिक्कत है। थोड़ा आप लोग देख लीजिएगा, बुरा मत मानिएगा। भगवान का शुक्र है कि लक्षण थोड़े कम है। सब कुछ नियंत्रण में है। कुछदिन कमेंट्री से दूर रहूंगा और उम्मीद है बहुत ही जल्द मजबूती से आप लोगों के बीच वापसी करूंगा।
