राजस्थान में भी कोरोना फिर पैर पसारने लगा है। बीकानेर में गुरुवार को जिला कलेक्टर सहित 9 लोग कोरोना पॉजिटिव आए है। बीकानेर शहर के 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, जिले के नापासर और खाजूवाला में एक-एक मरीज सामने आया।
बीकानेर में कोरोना की एंट्री से स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। विभाग की ओर से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर रैण्डम सैम्पल लिए जा रहे है। 2 विदेशी नागरिकों की भी जांच की गई। बीकानेर में बुधवार को भी कोरोना के 5 केस सामने आए थे। ऐसे में अब एक साथ 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हडंकप मच गया है। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 53 हो गई है।
बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। बुधवार को उनका कोरोना सैंपल लिया गया। आज आई जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव आए है। कलेक्टर घर पर ही आइसोलेट है और फोन पर ही सरकारी कामकाज निपटा रहे हैं।
राजस्थान में बुधवार को साल 2023 के सबसे अधिक 61 नए कोरोना केस पाए गए थे। इनमें पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा भी शामिल हैं। इसका साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज बढ़कर 233 हो गए हैं। इस बीच 17 मरीज ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर अलर्ट रहने और समय पर जांच के निर्देश दिए हैं।
