ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने आज (शुक्रवार) फिर से लोगो बदल दिया। गत 4 अप्रैल को उन्होंने ट्विटर का लोगो बदलकर नीली चिड़िया की जगह कुत्ते को प्लेस किया था। अब 3 दिन बाद ही लोगो में नीली चिड़िया की वापसी हो गई।
एलन मस्क के इस फैसले के बाद डॉजकॉइन के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। 4 अप्रैल को कुत्ते का लोगो अपटेड होने के बाद इसके शेयर में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली थी। मगर शुक्रवार को ट्विटर लोगो में बदलाव के बाद डॉजकॉइन के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
15 फरवरी को एलन मस्क ने अपने पालतु कुत्ते फ्लोकी की तस्वीर शेयर कर मजाकियां अंदाज में उसे ट्विटटर का नया सीईओ बताया था। एलन मस्क ने उसकी तस्वीर शेयर कर लिखा था, ट्विटर का नया सीईओ बहुत अमेजिंग है।
