गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी सचिन पायलट के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट पार्टी के एसेट हैं और वह जो भ्रष्टाचार के मामले उठा रहे हैं, उस पर कार्रवाई सरकार को करनी चाहिए।
खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी अडानी समूह व केंद्र सरकार की सांठ-गांठ से हुए भ्रष्टाचार के मामले की जांच जेपीसी से करने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। अगर कहीं भ्रष्टाचार होता है तो उस पर पार्टी का कार्यकर्ता बोल सकता है। सचिन पायलट जिन मुद्दों को उठा रहे हैं, उस पर सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए।
सचिन पायलट के धरने के समर्थन को लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता भी भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर सड़कों पर उतर सकते हैं।
