राजस्थान में बाड़मेर जिले के बालोतरा में एक दलित महिला को रेप के बाद जला देने के मामले में पीड़ित परिवार और सर्व समाज की ओर से आंदोलन किए जाने के बाद शनिवार देर रात परिजनों और प्रशासन के बीच सहमति बन गई है। जिसके अनुसार पीड़ित परिवार मुआवजे और दो लोगों की नौकरी पर राजी हुआ है। सहमति के बाद देर रात 2:30 बजे मृतका का पोस्टमार्टम हुआ। फिर परिजन शव लेकर बालोतरा पहुंचे औऱ आज उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी में सांसद पीपी चौधरी, विधायक जोगेश्वर गर्ग और महापौर विनीता सेठ को शामिल किया गया है। कमेटी ने आज शाम घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया। पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की। कमेटी अपनी रिपोर्ट जल्द ही प्रदेश भाजपा नेतृत्व को देगी।
उल्लेखनीय है कि पचपदरा थाना क्षेत्र की ढाणी में गुरुवार दोपहर को एक विवाहिता को अकेली पाकर एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर आरोपी ने उस पर एसिड डालकर आग लगा दी, जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई। पीड़िता ने जोधपुर में शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। हालांकि मौत से पहले उसके बयान दर्ज कर लिए थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एससी-एसटी, दुष्कर्म समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
