एयर इंडिया की दिल्ली-लंदन (एआई-111) उड़ान टेक ऑफ के बाद वापस लौट आई। एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि एक यात्री का फ्लाइट क्रू मेंबर्स के साथ बीच हवा में झगड़ा हुआ, जिसके बाद ये कदम उठाना पड़ा। एयरलाइन ने इस घटना पर दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद यात्री को दिल्ली एयरपोर्ट स्थित पुलिस थाने में भेज दिया गया।
एयर इंडिया के विमान ने सुबह 6.35 बजे दिल्ली से उड़ान भरी और कुछ देर बाद ही विवाद हो गया, जिससे विमान को फिर से दिल्ली लौटना पड़ा। एआई-111 दिल्ली-लंदन उड़ान के उड़ान भरने के 15 मिनट बाद पुरुष यात्री ने कथित तौर पर महिला केबिन क्रू के बाल खींचे।
एयर इंडिया ने कहा कि एयरलाइंस में सवार सभी लोगों की सुरक्षा, संरक्षा और गरिमा हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हम प्रभावित चालक दल के सदस्यों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। हमें यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है। फ्लाइट को दोपहर में लंदन के लिए रवाना कर दिया गया।
एयर इंडिया के विमानों में पिछले दिनों कई ऐसी घटनाएं देखने को मिलीं, जिन्हें लेकर बवाल हुआ। एक घटना एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-नई दिल्ली उड़ान की ‘बिजनेस क्लास’ में हुई। इस फ्लाइट में सवार नशे में धुत एक शख्स ने करीब 70 वर्षीय महिला सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। ये मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है।
