आईपीएल 2023 के 15वें मैच में सोमवार को लखनऊ ने बेहद रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को 1 विकेट से हरा दिया। यह एक ऐसा मैच था, जिसने फैन्स की सांसे रोक दी थी। मैच के आखिरी गेंद पर लखनऊ को जीत के लिए 1 रन चाहिए थे। आवेश खान स्ट्राइक पर थे। हर्षल पटेल की आखिरी गेंद को आवेश खान अच्छी तरह से खेल नहीं पाए और गेंद विकेटकीपर कार्तिक के पास चली गई। लेकिन कार्तिक गेंद को अच्छी तरह से पकड़ नहीं पाए, जिस कारण रवि बिश्नोई और आवेश खान ने भागकर एक रन ले लिया। रन लेते ही आवेश जीत की खुशी में मर्यादा भूल गए। उन्होंने अपना हेल्मैट जमीन पर पटक दिया। वहीं, बिश्नोई जीत की खुशी में दौड़े चले जा रहे थे। दूसरी ओर आरसीबी खिलाड़ियों का चेहरा उतर सा गया था।
आवेश खान को उनकी हरकत के लिए फटकार लगाई गई है। आईपीएल वेबसाइट पर आवेश की हरकत को लेकर लिखा गया, खिलाड़ी को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है। आवेश ने आईपीएल की आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध 2.2 को स्वीकार किया और माफी भी मान ली। वहीं, धीमी ओवर गति के कारण बेंगलोर पर 12 लाख का फाइन भी लगाया गया है।
इस मैच में निकोलस पूरन के 19 गेंद में 62 रन और मार्कस स्टोइनिस के आक्रामक 65 रन की मदद से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल के बेहद रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आखिरी गेंद पर एक विकेट से हराया।
