राजस्थान में कोरोना के बढते खतरे के बीच चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के घर भी इस वायरस ने दस्तक दे दी है। चिकित्सा मंत्री की पुत्रवधु की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उसको तबीयत खराब होने पर एसएमएस अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें चिकित्सकों ने जांच कर भर्ती किया है। इससे पहले सीएम अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे व पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा भी कोरोना संक्रमित हो चुके है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है। चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। अस्पतालों में कोरोना को लेकर तैयारियों की समीक्षा की जा रहीं है। सभी अस्पतालों में दो दिन मॉकड्रिल हुई, जिसमें कोरोना की तैयारियों की समीक्षा हुई। अब अस्पतालों की यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी।
