आईपीएल 2023 के सिक्सर किंग रिंकू सिंह अपने गृह नगर अलीगढ में गरीब बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए हॉस्टल बनवा रहे हैं। हॉस्टपल का निर्माण शहर के महुआ खेड़ा स्टेडियम में हो रहा है। रिंकू के भाई के अनुसार 100 बेड का यह हॉस्टल जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि रिंकू सिंह ने आईपीएल में बीते रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 गेंद पर 5 छक्के मारकर अपनी टीम को हारा हुआ मैच जितवाया था।
रिंकू सिंह के बड़े भाई मुकुल सिंह के अनुसार इस हॉस्टल में करीब 100 छात्रों के रहने की व्यवस्था की गई है। रिंकू सिंह का उद्देश्य है कि जो प्रतिभावान बच्चेर गरीबी के कारण पीछे रह जाते हैं, उनको इस हॉस्ट ल में ठहरने के साथ क्रिकेट का प्रशिक्षण भी मिलेगा। मुकुल सिंह ने बातया कि रिंकू सिंह के द्वारा ऐसे गरीब बच्चों के लिए हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है, जो कि क्रिकेट में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, लेकिन गरीबी उनके आड़े आ रही है।
यही नहीं, रिंकू सिंह द्वारा गरीब बच्चों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। इस हॉस्टल का निर्माण लगभग एक से डेढ़ महीने में पूरा हो जाएगा। मुकुल ने कहा, मेरे भाई ने तो गरीबी झेली है। वह गरीब बच्चों का दर्द समझ सकता है। इसी वजह से वह गरीब बच्चों को प्रशिक्षित करना चाहता है और उनको क्रिकेट की दुनिया में अपने मुकाम के बराबर लेकर आना चाहता है। हॉस्टल में बच्चों के लिए प्रशिक्षण के अलावा सारी सुविधाएं मुफ्त दी जाएंगी।
