यूपी के शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर भीषण गर्मी और ट्रेन में भीड़ के बीच दम घुसने से एक महिला यात्री की मौत हो गई। महिला प्रयागराज संगम स्नान करने के लिए जा रही थी। शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन से भूरी सिंह की पत्नी गीता देवी (45 साल) कालका एक्सप्रेस से प्रयागराज संगम स्नान करने के लिए जा रही थी। वो आसलपुर थाना नारखी की रहने वाली थी।
जानकारी के अनुसार गीता देवी भीषण गर्मी में ट्रेन के जनरल कोच में चढ़ गई। डिब्बे में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि गीता का दम घुटने लगा। उसकी हालत बिगड़ती देख आनन-फानन लोगों ने शिकोहाबाद प्लेटफॉर्म पर उतारा। यहां से उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गय,. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका के बेटे राघवेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी मां प्रयागराज जा रही थी। ट्रेन के अंदर दम घुटने से उनकी मौत हो गई। इस मामले में शिकोहाबाद जी.आर.पी. प्रभारी योगेंद्र सिंह बताया कि महिला को ट्रेन में घबराहट महसूस हुई। उसे प्लेटफॉर्म पर उतारा कर अस्पताल ले जाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
