‘डिस्को डांसर’ मिथुन चक्रवर्ती फिलहाल सिनेमा से दूर हैं, लेकिन उनके बेटे नमोशी अब बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। हाल ही में एक इंवेट के दौरान मिथुन ये कहते हुए भावुक हो गए कि मैं एक बहुत ही बुरा पिता हूं।
मिथुन चक्रवर्ती फिल्म ‘बैड बॉय’ के लिए हुए एक खास कार्यक्रम में पहुंचे, जहां पर वो काफी भावुक दिखाई दिए। कार्यक्रम में मिथुन चक्रवर्ती का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। वहां मिथुन से पूछा गया कि वह अपने बेटे नमोशी को एक कलाकार के तौर पर क्या सीख देना चाहते हैं? इस सवाल के जवाब में मिथुन ने बेहद सहज अंदाज में कहा, मैं अपने बेटे को सिर्फ एक ही सलाह देता हूं कि अच्छा कलाकार बनने से पहले एक अच्छा इंसान जरूर बनना। क्योंकि जो अच्छा इंसान है, वही अच्छा कलाकार बन सकता है।
बेटे के बारे में बात करते हुए मिथुन बेहद भावुक हो गए उनका गला भर आया। उन्होंने कहा कि वह नमोशी को यही सिखाते हैं कि बेटा अपने हिस्से की लड़ाई तुम्हें ही खुद लड़नी होगी। मैं पिता के तौर पर हमेशा तुम्हें सपोर्ट करूंगा, लेकिन अपने काम का संघर्ष तो तुम्हें खुद ही करना पड़ेगा। दुनिया तुम्हें खुद ही देखनी है और दुनिया के तौर-तरीके खुद ही सीखने हैं। मिथुन ने कहा, इस तरह से देखा जाए तो मैं बेहद बुरा पिता हूं। वहीं, नमोशी ने अपने पापा के बारे में बात करते हुए कहा, मैं बहुत लकी हूं, जो मिथुन चक्रवर्ती मेरे पिता हैं। वह घर में मुझसे बहुत प्यार करते हैं और जब भी हम बाहर शूटिंग करने जाते हैं तो हमें उनके हाथ के बने खाने का इंतजार रहता है। वह बेहद बेहतरीन कुक हैं। वह हमेशा मेरे काम के दौरान मेरी हिम्मत बनते हैं। आज ही उन्होंने मुझसे कहा है कि जितनी तारीफ मिल रही है ले लो, लेकिन अगली फिल्म के लिए लगातार मेहनत करते रहो।
नमोशी की फिल्म ‘बैड बॉय’ का एक गाना आजकल बेहद हिट हो रहा है। वह लगातार अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। यह फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
