जयपुर में मानसरोवर स्थित वी टी ग्राउंड पर रविवार को अहीर जनजागृति सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में समाज के परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र यादव, पूर्व सांसद डॉ करण सिंह यादव, अलवर सांसद बालकनाथ, विधायक बलजीत यादव, राज्यमंत्री राजेंद्र यादव, विधायक संदीप यादव, ओबीसी आयोग दिल्ली चेयरमैन जगदीश यादव, पूर्व मंत्री जसवंत यादव सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सम्मेलन में भारी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया।
यादव नेताओ ने कहा की देश में 26 करोड़ से अधिक यादव है, जिसमे सबसे ज्यादा युवा है। वे भारतीय सेना, कृषि, रिसर्च, उद्योग आदि में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। 1857 की क्रांति हो 1962 का युद्ध हो 1972 का युद्ध हो या कारगिल युद्ध हो समाज के जवान ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। परमवीर चक्र, महावीर चक्र, वीर चक्र, अशोक चक्र से सम्मानित हुए है। यादव वीरों के सम्मान में भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट होनी चाहिए। समाज के विकास के लिए श्रीकृष्ण विकास बोर्ड बनना चाहिए।
यादव समाज ने केंद्र और राजस्थान सरकार से भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन करने, श्री कृष्ण बोर्ड (अहीर विकास बोर्ड) का गठन करने की मांग की। इसके अलावा शहीद राजा राव तुलाराम के शहीदी दिवस 23 सितंबर को राजस्थान सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश की घोषित करने, जयपुर में न्यू सांगानेर रोड को रेंजागला रोड के नाम से नामकरण करने व रेंजागला स्मारक बनाने की मांग की। साथ ही एनसीईआरटी पाठ्यक्रम एवम राजस्थान सरकार के एसईआरटी पाठ्यक्रम में 1857 क्रांति के योद्धाओं और रेंजागला युद्ध के परमवीर अहीर योद्धाओं के इतिहास को शामिल करने की मांग की।
