दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से शराब घोटाले में साबाआई ने आज पूछताछ की। उनसे 8 घंटे सवाल-जवाब हुए। उसके बाद वह सीबीआई दफ्तर से निकले चुके हैं। इससे पहले सुबह राजधानी में इस मामले को लेकर काफी हलचल रही। सुबह सबसे पहले सीएम केजरीवाल राजघाट गए थे। इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया कि हम बापू के बताए रास्ते पर हैं, अन्याय और ज़ुल्म के खिलाफ हम सत्य के रास्ते पर हैं। अंत में जीत सत्य की ही होगी। सीएम ने कहा, जब कुछ गलत किया ही नहीं तो छुपाना क्या? बता दें कि केजरीवाल से शराब घोटाले में पहली बार पूछताछ हुई है।
केजरीवाल 9 घंटे सीबीआई दफ्तर में रहे। इसमें उनको एक घंटा लंच के लिए दिया गया था। उधर, सीबीआई मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे आप नेताओं-कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर दावा किया कि अरविंद केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे 1500 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से 1379 लोगों को अलग-अलग थानों में रखा गया है और अन्य लोगों को बसों में घुमाया जा रहा है।
