राजस्थान के डूंगरपुर में एक युवक ने आसपुर इलाके में पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग लगा ली। लोगों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। थानाधिकारी हनुमान चौहान ने बताया कि दोवडा थाना क्षेत्र के भटीकड़ा गांव के युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। पुलिस ने बताया कि मृतक किशनलाल (30) पुत्र कचरा मीणा मानसिक रूप से परेशान था। परिजनों ने बताया कि आज सुबह की किशन घर से निकला था।
किशन ने बीए, बीएड कर रखी है। वह कई बार प्रतियोगी परीक्षा दे चुका था, लेकिन उसकी नौकरी नहीं लग रही थी। इसके चलते वह मानसिक तनाव में चल रहा था। वह शनिवार सुबह 6 बजे अपने घर से निकला था। बटीकड़ा गांव के पास पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।
डॉक्टर के अनुसार किशनलाल 60 फीसदी से अधिक झुलस गया था। इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक किशन चार भाई-बहन हैं। इसमें 2 भाई और 2 बहन हैं।
