क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो गया है। क्रिकेट के भगवान रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आज आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिल गया। वह मुंबई इंडियन टीम में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब हो गए।
कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ अहम मुकाबले में रोहित शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर बनकर केवल बल्लेबाजी करने उतरे। उनकी जगह सदाबहार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान संभाली। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में यादव ने टॉस जीतकर पहले कोलकाता को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
अर्जुन तेंदुलकर ने मैच का पहला ओवर डाला। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सात मुकाबले खेले हैं। उनके बल्ले से नौ पारियों में 24.77 की औसत से 223 रन निकले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम एक शतक भी दर्ज है। गेंदबाजी में उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 11 पारियों में 45.58 की औसत से 12 विकेट चटकाए हैं।
