आमिर खान की ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘दंगल’ के जिस पोस्टर को देखकर जनता फिल्म के प्रति आकर्षित हुई, उसमें एक चूक रह गई थी। फिल्म को रिजील हुए 6 साल हो गए हैं, लेकिन अब फिल्म के फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर ने लीड पोस्टर से जुड़ी एक गलती बताई है, जो सभी को चौंका रही है।
पोस्टर में महावीर फोगाट यानी आमिर खान बीच में बैठे हुए हैं। उनके आस पास दोनों बेटियां गीता और बबीता दिख रही हैं। इनके किशोर और जवानी के कुल चार फोटो नजर आ रहे हैं। मतलब, पोस्टर में गीता और बबीता के ही दोनों रूप एक साथ दिखाए गए हैं, जो तकनीकी रूप से सही नहीं है। असल में इसमें महावीर की चारों बेटियों को दिखाया जाना था। एक इंटरव्यू में फिल्म के फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर ने इस बारे में बताया कि मूल प्लान महावीर की चारों बेटियों को पोस्टर में दिखाने का था, लेकिन पोस्टर में सिर्फ बबीता और गीता को ही दो अवस्था में दिखाया गया, जो तकनीकी रूप से सही नहीं हैं।
अविनाश का कहना था, पोस्टर का शॉट कुछ इस तरह है कि एक बारगी देखने पर ऐसा प्रतीत ही नहीं होगा कि इसमें कुछ गलत है। इसीलिए पोस्टर की इस बड़ी गलती पर किसी का ध्यान ही नहीं गया। नीतिश भारद्वाज निर्देशित फिल्म ‘दंगल’ 23 दिसम्बर 2016 को रिलीज हुई थी। फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख आमिर की बेटियों के किरदार में नजर आई थीं। फिल्म में जायरा वसीम और सुहानी भटनागर ने गीता और बबीता के बचपन का किरदार निभाया था। फिल्म हिट रही थी और इसने 2200 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
