आईपीएल 2023 के मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए 22वां मैच का रोमांच उस समय और बढ़ गया, जब सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को इस मैच में जगह मिली। मैच में अर्जुन ने गेंदबाजी करते हुए 15 साल बाद अपने पिता के कारनामे को दोहरा दिया।
अर्जुन तेंदुलकर ने जब आईपीएल डेब्यू में अपना पहला ओवर किया तो उन्होंने 5 रन दिए। ठीक ऐसा ही 15 साल पहले हुआ था, जब सचिन ने भी अपने पहले ओवर में 5 रन दिए थे। एक और गौर करने वाली बात रही कि पिता-पुत्र ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ही कारनामा किया। इन दोनों में बस अंतर यह है कि सचिन एक स्पिन और अर्जुन एक तेज गेंदबाज हैं।
सचिन तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में खेलने वाली वाली पहली पिता-बेटे की जोड़ी बन गए है। सचिन ने आईपीएल डेब्यू 14 मई साल 2008 में सीएसके के खिलाफ किया था। अब 16 साल बाद अर्जुन ने आईपीएल में डेब्यू किया है।
अर्जुन को सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में डेब्यू करने का मौका दिया। वह अपने पहले मैच में एक भी विकेट नहीं झटक सके, लेकिन बल्लेबाजों के लिए खौफ बनते दिखाई दिए। उन्होंने 2 ओवर करते हुए 8.50 की इकोनॉमी से 17 रन दिए।
