मध्य प्रदेश के भोपाल में खंडवा-इटारसी रूट पर आरपीएफ ने पेंट्रीकार मैनेजर को चेन पुलिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। इस रूट पर चलने वाली काशी एक्सप्रेस में बार-बार चेन पुलिंग होती रही थी। इसकी वजह से यह ट्रेन इटारसी काफी लेट पहुंचती थी। इसको ध्यान में रखते हुए आरपीएफ ने गुप्त अभियान चलाया। इसी दौरान पेंट्रीकार मैनेजर रंगे हाथों पकड़ा गया। उसने जो खुलासा किया, वह हैरान करने वाला है।
उत्तर प्रदेश के महोबा का रहने वाला पेंट्रीकार मैनेजर सूरज सिंह को एसीपी ने हैंडल को खींचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछने पर उसने बताया कि उसके द्वारा चेन पुलिंग गाड़ी को लेट करने के लिए की जाती है। ट्रेन के समय पर स्टेशन पहुंचने पर उसके खाने की बिक्री कम होती थी। चेन पुलिंग करने से ट्रेन निर्धारित समय से इटारसी स्टेशन पर नहीं पहुंचती है। इससे उसके पैंट्रीकार में बने खाने की बिक्री अधिक हो जाती है। सूरज ने यह भी बताया कि उसने 11 मई को भी इसी गाड़ी के बानापुरा-इटारसी के बीच चेन पुलिंग की थी। फिलहाल, पैंट्रीकार मैनेजर पर धारा 141 और 145 रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रेलवे की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि भोपाल मंडल के खंडवा- इटारसी रेल खंड में गाड़ी संख्या 15017 काशी एक्सप्रेस में चेन पुलिंग और प्रेशर ड्रॉप की घटना हो रही थी। इसे देखते हुए रेल सुरक्षा बल आउटपोस्ट को गुप्त रूप से निगरानी के लिए तैनात किया गयाय़ इस ट्रेन में खंडवा-बानापुरा के बीच चार बार चेन पुलिंग की गई। मगर, ट्रेन खड़ी होने से पहले प्रेशर आ जाने के कारण ट्रेन चल देती थी। इसके बाद टिमरनी-बानापुरा के फिर से चेन पुलिंग की गई। उपनिरीक्षक ने पेंट्रीकार में चेक करने गया। वहां पुलिस ने सूरज सिंह को एसीपी के हैंडल को खींचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
