मेवात में कई जगह निजी कंपनी के एटीएम घरों में लगे हैं। इनसे ठगी का पैसा निकाला जाता है। आंध्रप्रदेश और केरल जैसे प्रदेशों के एटीएम मेवात क्षेत्र में लगे हुए हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत कार्रवाई करते हुए 55 एटीएम कार्ड व पोस मशीन जब्त की है। एटीएम को पुलिस उखाड़ कर थाने ले लाई।
पुलिस ने सोमवार रात डीएसपी प्रदीप यादव के नेतृत्व में जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव बामणी में दबिश दी। यहां किराये की दुकान में एटीएम लगा मिला। इससे अन्य राज्यों के फर्जी एटीएम कार्ड से ठगी के पैसे निकाले जा रहे थे। इस दौरान एटीएम संचालक सहित अन्य लोग फरार हो गए। पुलिस ने मौके से कई राज्यों के 51 एटीएम कार्ड तथा पोस मशीन जब्त की। पुलिस एटीएम मशीन को उखाड़ कर थाने ले आई।
पुलिस ने एटीएम संचालक चाचा-भतीजे जुरहरा थाना क्षेत्र के गांवड़ी निवासी रफीक पुत्र इस्माइल एवं अकरम पुत्र बरकत के खिलाफ एटीएम का दुरुपयोग करने, ठगी का पैसा निकालने, अन्य राज्यों के फर्जी एटीएम कार्ड का उपयोग पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
